Bel Patra: क्या आपने कभी सोचा है कि शिव को बेहद प्रिय बेल पत्र आया कहां से, नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। sawan| sawan 2023| lifestyle|

Kaha se Aaya Bel Patra Aur Ise Chadhane Ka Fayda: 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से सावन के पावन महीने की शुरूआत हो चुकी है। ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस माह में भक्त श्रद्धाभाव से उनकी पूजा करके उन्हें प्रसन्न करते हैं। उनकी पूजा में वैसे तो कई सारी चीजें चढ़ाई जाती हैं, लेकिन बेल का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में सावल ये उठता है कि आखिर शिव जी का इतना प्रिय बेल पत्र आया कहां से और इसके लाभ क्या है। आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे।

  • कहां से आया बेल पत्र ?
  • बेल पत्र चढ़ाने का लाभ ?

कहां से आया बेल पत्र (Bel Patra) ?

जैसा कि सभी जानते हैं कि शिवजी की पूजा बिना बेल पत्र के अधूरी मानी जाती है, तो ऐसे में सावल ये आता है कि आखिर बेल पत्र आया कहां से। तो बता दें कि इसका जिक्र स्कंदपुराण में किया गया है और बताया गया है कि बेल पत्र की उत्पत्ति कहां से और कैसे हुई। एक कथा के मुताबिक एक बार माता पार्वती को बहुत पसीना आ रहा था। तब उन्होंने अपनी उंगलियों से माथे के पसीने को साफ किया इस दौरान उनके पसीने की कुछ बूंदे मदार पर्वत पर जा गिरी और उन्हीं बूंदों से बेल का पेड़ उत्पन्न हुआ। इसलिए कहा जाता है कि बेल पत्र में मां पार्वती का वास होता है।

यह भी पढ़ें… Sawan 2023: कहीं आप तो नहीं करते बेल पत्र चढ़ाते समय ये गलती, जानें विधि और महत्व

बेल पत्र (Bel Patra) चढ़ाने का लाभ ?

  • अब जानते हैं कि शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने का लाभ क्या होता है। तो बता दें कि इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि भगवान शिव का ये बेहद प्रिय है तो जो भी शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाता है तो भोलेनाथ उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
  • कहा जाता है कि बेल पत्र चढ़ाने से घर में सुख के साथ वैभव और धन का वास होता है।
  • ऐसा मान्यता है कि शिवलिंग पर बेलपत्र और जल चढ़ाने से भोलेनाथ का दिमाग ठंडा रहता है और वो बहुत ही जल्दी अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं।

    Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। Bharat Bulletin News इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें… Sawan Somwaar 2023: इस सावन किस-किस दिन पड़ रहा है सोमवार, व्रत रखने वाले इन नियमों का रखें ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published.