Sawan Somvaar 2023 Niyam: 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है। ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित हैं। इस माह में जिधर देखों बस शिव भक्तों की धूम होती है। पूजा से लेकर सोमवार तक के व्रत किए जाते हैं। खास बात यह है कि इस साल सावन 2 महीने का पड़ रहा है। ऐसे में इस बार शिव भक्तों को व्रत रखने के लिए सावन के 8 सोमवार मिलेंगे। आइए जानते हैं इस साल किस-किस दिन सावन के सोमवार का व्रत रखा जाएगा और इस दौरान किन नियमों का पालन करना चाहिए।
- सावन महीने में किन नियमों का पालन करना चाहिए
- इस साल कब रखा जाएगा पहला सोमवार व्रत
सावन के शुरू होते ही चारो तरफ भक्ति का माहौल है और शिव भक्तों में आने वाले सोमवार व्रत को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तो चलिए जानते हैं सावन में कब-कब सोमवार पड़ रहा है।
कब-कब पड़ रहे हैं सावन के सोमवार (Sawan Somvaar 2023)
- सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई
- सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई
- सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई
- सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई
- सावन का पांचवा सोमवार 7 अगस्त
- सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त
- सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त
- सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त
सावन में कुछ नियमों का करना पड़ता है पालन
सावन का हर सोमवार बेहद खास होता है, वहीं भक्त भी शिव जी को प्रसन्न करने के लिए हर सोमवार को व्रत रखते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सावन में कुछ नियमों का खास ख्याल रखना होता है खासकर जो लोग व्रत कर रहे हैं उन्हें जरूरी ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से नियम हैं।
सावन महीने में इन नियमों का जरूर करें पालन
- सावन के महीने में भूलकर भी बैंगन नहीं खाना चाहिए। कहते हैं इस माह में बैंगन खाने से हेल्थ को नुकसान पहुंचता है।
- सावन महीने में शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक किया जाता है इसलिए सावन में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।
- सावन महीने में भूलकर भी पूजा करते समय शिव जी को हल्दी या सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।
- इस माह में दही का सेवन करने से भी परहेज करना चाहिए।
- कहा जाता है कि सावन में कढ़ी भी नहीं खाना चाहिए।
- सावन महीने में भोलेनाथ की अराधना करने वाले भक्तों को संयम रखना चाहिए और भूलकर भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें… Sawan 2023: कहीं आप तो नहीं करते बेल पत्र चढ़ाते समय ये गलती, जानें विधि और महत्व
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। Bharat Bulletin News इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।