Sawan Somwaar 2023: इस सावन जानें किस-किस रखा जाएगा व्रत और क्या हैं नियम| bharat bulletin news| sawan| sawan 2023| sawan sowaar ke niyam|

Bel patra Chadhane Ki Vidhi Sawan 2023: 4 जुलाई 2023 से सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है। इसी के साथ देशभर में शिव भक्तों की धूम देखने को मिल रही है। सावनभर लोग भोलेनाथ की भक्ती में मग्न रहते हैं और उन्हें खुश करने के लिए श्रद्धाभाव से उनकी पूजा करते हैं। वैसे तो भोलेनाथ एक लोटा जल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन उनकी पूजा में उनके प्रिय बेल पत्र का अधिक महत्व माना जाता है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि बेल पत्र चढ़ाने की भी विधि होती है जिसका जिक्र शास्त्रों में किया गया है। तो चलिए सावन के मौके पर जानते हैं शिव जी को बेल पत्र चढ़ाने की विधि के बारे में।

  • बेल पत्र के बिना शिव की पूजा अधूरी
  • कैसा होना चाहिए बेलपत्र
  • बेल पत्र का महत्व

बेल पत्र के बिना अधूरी है शिव जी की पूजा

शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि भगवान शिव की पूजा में उनकी प्रिय चीजों को चढ़ाने से वह खुश हो जाते हैं। वैसे तो उनकी पूजा में बहुत सारी चीजें चढ़ाई जाती हैं, लेकिन उन्हें चढ़ाए जाने वाले उनके प्रिय बेल पत्र का महत्व ही अलग है। ऐसी मान्यता है कि बेल पत्र के बिना शिव जी की पूजा पूरी ही नहीं होती है, लेकिन अगर आप शिव जी को विधिनुसार बेल पत्र अर्पित नहीं करते हैं तो उसे चढ़ाने का भी कोई लाभ नहीं होता है। आइए जानते हैं किस विधि से शिव जी को बेल पत्र चढ़ाया जाता है।

कैसा होना चाहिए बेलपत्र

  • शिव जी की पूजा बेल चढ़ाने से पहले जान लें कि बेल पत्र होना कैसा चाहिए।
  • बेल पत्र को चढ़ाने से पहले ध्यान रखें की उसकी तीनों पत्तियां होनी चाहिए 2 या फिर 1 न हो।
  • ध्यान रहे कि बेल पत्र कही से भी कटा-फटा या गंदा न हो नहीं तो इसे खंडित माना जाता है।
  • जब आप शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें तो ध्यान रखे की पत्ति का चिकना वाला हिस्सा शिवलिंग की तरफ हो।
  • ये बात शायद ही किसी को मालूम हो कि एक ही बेल पत्र को आप पानी से धोकर बार-बार चढ़ा सकती हैं।
  • शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने से पहले ध्यान रहे कि कभी भी बिना जल के बेल पत्र न चढ़ाएं।
  • आपको बता दें कि बेल पत्र 3 पत्तियों वाले से लेकर 11 पत्तियों तक के होते हैं ये जितने ज्यादा वाले हो उतना अच्छा होता है, लेकिन ये मिलना मुश्किल होता है हालांकि 3 पत्तियों वाला आसानी से मिल जाता है।
  • बेल पत्र चढ़ाते समय पत्तियों पर चंदन लगाएं।

    Sawan 2023: शिव जी की पूजा में Bel patra कैसे चढ़ाया जाना चाहिए ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। Bel patra Chadhane Ki Vidhi| shiv| sawan|
    Sawan 2023: शिव जी की पूजा में Bel patra कैसे चढ़ाया जाना चाहिए ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। Bel patra Chadhane Ki Vidhi| shiv| sawan|

बेल पत्र का महत्व

शिव पुराण के मुताबिक बेल पत्र भोले नाथ को बहुत ही प्रिय है और स्कंदपुराण में बेल पत्र के महत्व के बारे में बताया गया है।
ऐसा कहा जाता है कि अगर बेल पत्र के साथ भोलेनाथ की पूजा की जाए तो सभी पापों का नाश हो जाता है।
ऐसा भी कहा जाता है कि बेल पत्र में मां पार्वती के कई रुपों का वास होता है।
साथ ही इसमें मां लक्ष्मी का भी वासा होता है।

यह भी पढ़ें… Vat Savitri 2023 Katha: कैसे हुई वट सावित्री व्रत की शुरुआत? इस कथा के बिना अधूरा है व्रत

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। Bharat Bulletin News इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें… Hanuman Jayanti 2023: भूल कर भी ना करें पंचामृत और चरणामृत का इस्तेमाल, अशुभ होंगे परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published.