2000 Rupee Note Big News: 2000 रुपए के नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 2 हजार के नोट को बंद करने का फैसला किया गया है, लेकिन राहत की बात ये हैं कि अभी मार्केट में जो नोट हैं उन्हें वापस बैंकों में वापस करने के लिए 30 सितबंर 2023 तक समय दिया गया है लेकिन RBI की तरफ से देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2 हजार के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दें। बता दें कि ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है।
‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत बंद किए जा रहे 2000 Rupee Note
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों को लेकर लिए गए फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक की ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत 2000 रुपए के नोटों के संचलन को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।’
₹2000 Denomination Banknotes – Withdrawal from Circulation; Will continue as Legal Tenderhttps://t.co/2jjqSeDkSk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 19, 2023
केंद्र का बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने इंटरनेशनल डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके हर साल 7 लाख रुपए तक के किसी भी भुगतान को LRS सीमा से बाहर रखा जाएगा और इस पर कोई भी TCS Tax नहीं लगाया जाएगा। इतना ही नहीं शिक्षा और स्वास्थ के लिए मौजूदा लाभकारी टीसीएस उपचार भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें… Vat Savitri: आप भी रखने जा रही हैं वट सावित्री व्रत तो खुद को ऐसे करें तैयार, पूरे दिन बनी रहेंगी एनर्जेटिक
आपको बता दें कि 2000 रुपए के नोट साल 2016 के नवंबर में भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 24 (1) के तहत जारी किए गए थे। इस दौरान 500 के पुराने नोट और 1000 रुपए के नोट को बंद किया गया था।