Game Changer: डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी ग्लोबल स्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ का क्लाइमेक्स शूट कर लिया गया है जल्द ही मूवी की शूटिंग पूरी होने वाली है। इस बात की जानकारी गेम चेंजर के डायरेक्टर शंकर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया है।
Game Changer का क्लाइमेक्स पूरा हुआ
ग्लोबर स्टार बन चुके राम चरण के फैंस आरआरआर के बाद अपने चहेते एक्टर की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में Game Changer को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म ने अपने इलेक्ट्रिक क्लाइमेक्स को पूरा कर लिया। जिसे डायरेक्टर शंकर ने ट्वीट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया।
View this post on Instagram
डायरेक्टर ने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की
शंकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म के क्लाइमेक्स को पूरा कर लिया गया है।’ इस ट्वीट को करते हुए उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, ‘Game Changer का रोमांचक क्लाइमेक्स आज पूरा हुआ। कल से ‘इंडियन 2′ के सिल्वर बुलेट सीक्वेंस पर फोकस!’ शंकर के इस ट्वीट ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ा दी है।
Wrapped up #GameChanger ‘s electrifying climax today! Focus shift to #Indian2 ‘s silver bullet sequence from tomorrow! pic.twitter.com/HDUShMzNet
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) May 9, 2023
यह भी पढ़ें… Jiah Khan Case: जेल या बेल? जल्द होगा Sooraj Pancholi की किस्मत का फैसला
Game Changer में नजर आएं ये बड़े स्टार्स
आपको बता दें कि Game Changer में राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ एसजे सुर्या, अंजलि, जयराम, सुनील, श्रीकांत, नासर और समुथिरकानी शामिल हैं जो मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें… A R Rahman ने स्टेज पर Saira Banu को हिंदी बोलने पर टोका, कहा- ‘तमिल में बोलो’, वीडियो वायरल