A R Rahman ने अवॉर्ड शो के दौरान पत्नी Saira Banu को हिंदी में बात करने के लिए रोका। bharat bulletin news| bollywood news| latest news| news|

A R Rahman Viral Video: अपनी आवाज और संगीत के जादू से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजीसियन एआर रहमान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भरे मंच पर अपनी पत्नी सायरा बानो को हिंदी नहीं बल्कि तमिल भाषा में बात करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं।

पत्नी को भरे मंच पर A R Rahman ने हिंदी बोलने से रोका!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो विकटन सिनेमा अवॉर्ड शो का है, जहां हाल ही में A R Rahman अपनी पत्नी Saira Banu के साथ पहुंचे थे। इस शो में सिंगर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस दौरान उनकी पत्नी को भी स्टेज पर दो शब्द कहने के लिए कहा गया जैसे ही सायरा ने हिंदी में बोलना शुरु किया म्यूजिक कंपोजर और उनके पति Rahman ने उन्हें रोकते हुए कहा कि वह हिंदी नहीं बल्कि तमिल में बात करें। सिंगर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JBL India (@jblindia)

A R Rahman को पत्नी ने स्टेज पर लगाया गले

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अवॉर्ड शो में A R Rahman पुस्कार लेने के बाद वह अपनी पत्नी Saira Banu को धन्यवाद देते हैं और उन्हें मंच पर बुलाते हैं जिसके बाद सायरा स्टेज पर ही Rahman को गले लगाकर बधाई देती हैं जिसके बाद सिंगर पत्नी से दो शब्द कहने के लिए कहते हैं लेकिन जैसे ही सायरा बोलने वाले होती है रहमान उन्हें टोकते हुए कहते हैं हिंदी नहीं तमिल में बोलें ये सुनकर सायरा थोड़ी असहज हो जाती हैं।

Saira Banu ने ऐसे संभाली बात

दरअसल, सायरा को अच्छे से तमिल नहीं आती है इसलिए वह इंग्लिश में बोलना शुरु करती हैं। Saira Banu कहती हैं, ‘सभी को गुड इवनिंग, मैं माफी चाहूंगी मैं तमिल अच्छे से नहीं बोल सकती कृप्या मुझे झमा करें। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं क्योंकि उनकी आवाज मुझे बहुत पसंद है मुझे उनकी आवाज से प्यार हो गया है मुझे बस यही कहना है।’

यह भी पढ़ें… Pushpa 2 First Look Poster, रोंगटे खड़े कर देगा Allu Arjun का खौफनाक लुक

आपको बता दें कि हाल ही में रहमान ने अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के गानों को कंपोज किया है यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्त देने वाली हैं।

यह भी पढ़ें… शादी के 5 साल बाद Pankhuri Awasthy के घर गूंजेगी किलकारी, इस अंदाज में शेयर की गुड न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published.