Pushpa 2 First Look Poster: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद अब एक्टर के जन्मदिन के एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन का लुक बिल्कुल अलग और खौफनाक दिखाया गया है। पोस्टर देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
जारी हुआ Pushpa 2 का रोंगटे खड़े देने वाला लुक
Pushpa 2 The Rule में Allu Arjun का लुक इतना अलग और दिलचस्प है कि इसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। सामने आए नए लुक में Allu साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सुपरस्टार के हाथों में चूड़ियां और जूलरी भी नजर आ रही है। इस लुक में उनका लुक देवी मां के लुक से मिलता दिख रहा है। एक्टर ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पुष्पा: द रूल की शुरू !!!’
View this post on Instagram
हर तरफ सिर्फ Pushpa के चर्चे
आपको बता दें कि इसके पहले फिल्म का एक प्रोमोशनल टीजर वीडियो रिलीज किया गया था जिसमें दिखाया गया था कि पुष्पा जेल से फरार हो गया है। जंगल, शहर, खेत, गली-कूचे और न जाने कहां-कहां पुलिस उसे ढूंढ रही है। पुष्पा को गोलियां लगी है घायल Pushpa की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ पुष्पा के चाहने वाले सड़क पर उतर आते हैं और आगजनी करने लगते हैं। आम लोगों से लेकर टीवी डिबेट तक हर तरफ सिर्फ पुष्पा की चर्चा होती है।
#WhereIsPushpa ?
The search ends soon!The HUNT before the RULE 🪓
Reveal on April 7th at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial pic.twitter.com/ayodpfY45a
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2023
Pushpa 2 की शूटिंग हुई पूरी
दरअसल, Allu Arjun 8 अप्रैल 2023 को अपना 41वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। ऐसे में एक्टर के बर्थडे के मौके पर फिल्म का पहला लुक पोस्टर जारी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। लेकिन पोस्टर ने तो फैंस के बीच Pushpa 2 The Rule को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है। बता दें डायरेक्टर सुकुमार के डायरेक्शन में बनी Pushpa 2 The Rule की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है। हालांकि, मेकर्स ने अबतक फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई हैं।