Hanuman Jayanti पर भूल कर भी चरणामृत और पंचामृत का उपयोग ना करें। lifestyle| Religion news| hanuman jayanti 2023| latest news| trending news|

Hanuman Jayanti 2023: देशभर में आज 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती की धूम है। हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है क्योंकि उनके आराध्य का आज ही के दिन जन्म हुआ था। इस मौके पर जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं और भंडारे भी किए जा रहे हैं, लेकिन हनुमान जी की पूजा के कुछ नियम होते हैं जिसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए नहीं तो जानें अंजाने आप हनुमान जी के गुस्से का शिकार हो सकते हैं।

Hanuman Jayanti पर भूलकर भी न करें ये काम

हनुमान जी की पूजा में भूल कर भी चरणामृत और पंचामृत का उपयोग कभी नहीं किया जाता। शास्त्रों के मुताबिक बजरंगबली को सिर्फ गंगाजल से स्नान कराएं और ये काम भी सिर्फ पुरुष यानी आदमियों को करना चाहिए महिलाओं को ये करने की पूरी तरह से मनाही है। शास्त्रों के अनुसार महिलाओं हनुमान जी की मूर्ति को छूना मना है।

Hanuman Jayanti पर भूल कर भी चरणामृत और पंचामृत का उपयोग ना करें। lifestyle| Religion news| hanuman jayanti 2023| latest news| trending news|
pixabay

Hanuman Jayanti पर पूजा का शुभ मुहूर्त

किसी भी पूजा को करने का एक शुभ मुहूर्त होता है। इसी तरह हनुमान जयंती पर भी पूजा के कुछ मुहुर्त हैं।

  • पहला शुभ मुहूर्त सूबह 6 बजकर 6 मिनट से लेकर 7 बजकर 40 मिनट तक है।
  • दूसरा चर का मुहूर्त सूबह 10 बजकर 49 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक है।
  • सायंकाल मुहूर्त शाम 5 बजकर 7 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 41 मिनट तक है।
  • रात्रि मुहूर्त 6 बजकर 42 मिनट से रात 8 बजकर 7 मिनट तक है।

बता दें कि शुभ मुहूर्त के बीच में राहु काल भी लगने वाला है तो ऐसे में बजरंगबली की पूजा भूलकर भी न करें। राहु काल दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर 3 बजकर 33 मिनट तक है।

Hanuman Jayanti पर भूल कर भी चरणामृत और पंचामृत का उपयोग ना करें। lifestyle| Religion news| hanuman jayanti 2023| latest news| trending news|
pixabay

Hanuman Jayanti पर क्या-क्या नहीं करना चाहिए

हनुमान जयंती के दिन गलती से भी बंदरों को तंग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर बजरंगी के गुस्से का शिकार करना पड़ सकता है। इस दिन किसी मांस, मछली, अंडा, लहसुन, प्याज जैसे तामसिक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए।

Hanuman Jayanti पर भूल कर भी चरणामृत और पंचामृत का उपयोग ना करें। lifestyle| Religion news| hanuman jayanti 2023| latest news| trending news|
pixabay

हनुमान जयंती पर क्या करें

हनुमान जी की पूजा का फल तभी मिलता है जब तन और मन दोनों ही शुद्ध हों। भूलकर भी हनुमान जयंती के दिन काले हंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए इस लाल रंग बेहद शुभ माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन श्रीराम और माता अंजनी की पूजा के बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है।

Hanuman Jayanti पर भूल कर भी चरणामृत और पंचामृत का उपयोग ना करें। lifestyle| Religion news| hanuman jayanti 2023| latest news| trending news|
pixabay

इस दिन साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और पूजा में तेल का दीपक लगाएं और उसमें लाल सूत की बाती लगाएं।

यह भी पढ़ें…. Pushpa 2: जेल से फरार Pushpa कहां है? 7 अप्रैल को खुलेगा सबसे बड़े राज से पर्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published.