Pankhuri Awasthy और Gautam ने बेहद ही खास और सबसे अलग तरीके से प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। latest news| trending news| tv | couple| pregnancy |

Gautam Rode Pankhuri Awasthy Rode: टीवी के जाने माने एक्टर, मॉडल और होस्ट गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी है। कपल ने बेहद ही खास और सबसे अलग तरीके से प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। दरअसल, गौतम और पंखुड़ी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने सारे खुशनुमा पलों को दिखाया है।

Pankhuri Awasthy ने वीडियो के जरिए फैंस को दी गुड न्यूज

Gautam Rode Pankhuri Awasthy ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने गुड न्यूज अपने फैंस तक पहुंचाई है। वीडियो की शुरुआत में क्लैप बोर्ड दिखाई देता है, जिस पर लिखा है, ‘जब वी मेट एक्टर्स पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे’ इसके बाद अगले हर सीन के साथ दोनों की लव लाइफ लेकर वेडिंग और अब प्रेग्नेंसी तक का सफर दिखाया गया है।

Pankhuri Awasthy ने लोगों से मांगी दुआएं

कपल ने अपनी जिंदगी के सबसे खास पल को बहुत ही खूबसूरती और बेहद खास अंदाज में अपने फैंस के सामने पेश किया है। Gautam Rode Pankhuri Awasthy ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी फैमिली बढ़ रही है इस नए पड़ाव की ओर बढ़ते हुए और अपने नए रोल साइन करते हुए हम आप सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद चाहते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy Rode (@pankhuri313)

फैंस समेत फिल्मी सितारें कपल को दे रहे शुभकामनाएं

Gautam Rode Pankhuri Awasthy का गुड न्यूज शेयर करने का ये यूनिक अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस के अलावा फिल्मी सितारें भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। अनीता हसनंदानी, सरगुन मेहता, विवेक दहिया, अमित टंडन, रोहित पुरोहित, मानवी गागरू और गौहर खान जैसे कई सितारों ने दोनों को शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि जल्द ही गौहर खान के घर भी किलकारी गूंजने वाली है।

यह भी पढ़ें… Bipasha Basu ने शेयर की Devi की पहली झलक, मुस्कान पर फिदा हुए फैंस, Netizens ले रहे बलाएं

Gautam Rode Pankhuri Awasthy की लव स्टोरी

आपको बता दें कि Gautam Rode Pankhuri Awasthy की मुलाकात टीवी शो ‘रजिया सुल्तान’ के सेट पर हुई थी, यहीं से दोनों की पहले दोस्ती हुई और भी धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे से सगाई कर ली और फिर फरवरी 2018 में शादी के बंधन में बंध गए। वहीं अब कपल पैरेंटहुड के लिए तैयार है और शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की है।

यह भी पढ़ें… Pushpa 2: जेल से फरार Pushpa कहां है? 7 अप्रैल को खुलेगा सबसे बड़े राज से पर्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published.