Devi के जन्म के 5 महीने बाद फाइनली Bipasha Basu ने बेहद खास अंदाज में लाडली की पहली झलक दुनिया के सामने शेयर की। latest news| trending| news|

Bipasha Basu Reveal Daughter Face: पिछले काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी बेटी Devi के साथ मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। अक्सर एक्ट्रेस फैंस के साथ बेटी और पति संग अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। इसी बीच बिपाशा ने बेटी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की जिनमें उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा दुनिया के सामने रख दिया है। देवी ने अपनी क्यूट स्माइल से लोगों का दिल जीत लिया है।

Bipasha Basu ने फैंस का इंतजार किया खत्म

एक्ट्रेस भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी हुईं हैं वहीं Devi के जन्म के बाद से Bipasha Basu अपनी बेटी की फोटोज अक्सर अपने चाहने वालों के साथ साझा करती रहती हैं लेकिन कभी उन्होंने लाडली का चेहरा दुनिया को नहीं दिया जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार एक्ट्रेस ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया और देवी का फेस उन्हें दिखा दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

खास अंदाज में Bipasha Basu ने दिखाया Devi का फेस

Devi के जन्म के 5 महीने बाद फाइनली Bipasha Basu ने बेहद खास अंदाज में लाडली की पहली झलक दुनिया के सामने शेयर की। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार को बेटी की फोटोज शेयर कर दी। इन तस्वीरों में देवी पेस्टल पिंक रंग की फ्रॉक और हेयर बैंड लगाए क्यूट सी स्माइल से सबका दिल जीत रही हैं। देवी की इस मुस्कान पर फैंस ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी अपना दिल हार बैठे हैं हर कोई एक्ट्रेस की बेटी की बलाएं ले रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

‘हेलो वर्ल्ड…मैं Devi हूं।’

देवी की तस्वीरें शेयर करने के साथ बिपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा, ‘हेलो वर्ल्ड…मैं देवी हूं।’ जिसके बाद फैंस देवी की हंसती-खिलखिलाती फोटो पर दिल खोल कर प्यार लुटा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें…  Hanuman Jayanti 2023: भूल कर भी ना करें पंचामृत और चरणामृत का इस्तेमाल, अशुभ होंगे परिणाम

 

बता दें कि Bipasha Basu और Karan Singh Grover ने 12 नवंबर 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इतना ही नहीं पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपनी लाडली का नाम भी बता दिया था। हालांकि, उन्होंने देवी का चेहरा नहीं दिखाया था जो आखिरकार अब दुनिया के सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें… Padma Shri Awards से सम्मानित हुए Naatu Naatu कंपोजर, Raveena Tandon को मिला ये सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published.