Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार Allu Arjun इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के पार्ट 2 ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।
तिरुपति जेल से फरार हुआ Pushpa
Pushpa The Rule के मेकर्स ने पुष्पा के आफिशियल ट्विटर हैंडल पर पुष्पा पार्ट 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है। सामने आया वीडियो 20 सेकेंड है जिसमें दिखाया गया है कि तिरुपति जेल से ‘पुष्पा’ फरार हो गया है। अब वह कहां है इसका पता 7 अप्रैल को शाम 4 बजे चलेगा। वहीं टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘The Search Ends Soon।’ इस धांसू टीजर ने पुष्पा पार्ट 2 के लिए फैंस की बेसब्री और भी बढ़ा दी है।
#WhereIsPushpa ?
The search ends soon!The HUNT before the RULE 🪓
Reveal on April 7th at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial pic.twitter.com/ayodpfY45a
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2023
यह भी पढ़ें… Padma Shri Awards से सम्मानित हुए Naatu Naatu कंपोजर, Raveena Tandon को मिला ये सम्मान
Pushpa 2 के टीजर ने बढ़ाई फैंस की बेसब्री
आपको बता दें कि साल 2021 में पुष्पा द राइज ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। इसकी सफलता को देखने को बाद मेकर्स ने जल्द ही इसके पार्ट 2 का ऐलान कर दिया जिसके बाद से फैंस बेसब्री से पुष्पा द रूल का इंतजार कर रहे हैं वहीं अब इस फिल्म के छोटे से टीजर ने ही लोगों में इस मूवी को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। इस फिल्म में भी Allu Arjun और Rashmika Mandanna ही नजर आएंगे। मालूम हो कि 8 अप्रैल को Allu Arjun का जन्मदिन है इस मौके पर मेकर्स पुष्पा कहां है के राज से पर्दा उठाने वाले हैं।