Uorfi Javed New Dress: अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अब नई ड्रेस तैयार की है। लेकिन, इस बार की ये ड्रेस हर बार से बिल्कुल अलग है। आप सोच भी नहीं सकते की उर्फी का ये आइडिया कितना यूनिक है। हालांकि, इस ड्रेस को लेकर भी एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।
यूनिक आइडिया लेकर आई Uorfi जावेद
शनिवार को उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस इस बार एकदम यूनिक आइडिया लेकर आई हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने अपनी ड्रेस बनाने के लिए कपड़े का नहीं बल्कि, बांस की टोकरी का इस्तेमाल किया है। उर्फी का ये नया आइडिया लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
‘Uorfi का टेलर कौन है?’
हालांकि, मॉडल की इस नई ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। किसी ने कहा कि, ‘कोई और प्रोड्क्ट रह गया है यूज करने में’ तो किसी ने पूछा ‘उर्फी आपका टेलर कौन है?’ हालांकि, कुछ ने इंटरनेट सेंसन की तारीफ भी है। एक यूजर ने लिखा, ‘टोकरी में छोकरी’ दूसरे ने कहा ‘सो क्रिएटिव’ तीसरे ने एक्ट्रेस के दिमाग की तारीफ करने हुए कहा ‘क्या दिमाग है नाइस’ मॉडल के वीडियो पर यूर्जस ऐसे तमाम कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इस शो से मिली पहचान
हाल ही में एक्ट्रेस फैशन डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में पहुंची थी। इस पार्टी में बच्चन और कपूर परिवार समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होने पहुंचे थे। बता दें कि उर्फी जावेद नहीं कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है। लेकिन, उन्हें पहचान बिग बॉस ओटीटी से मिली। वह रियलिटी शो स्पिल्टविला में भी नजर आ चुकी हैं साथ ही उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।