Manish Sisodia Excise Policy Case: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीबीआई के बाद अब मनीष सिसोदिया पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल, दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद शुक्रवार 10 मार्च को ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां सिसोदिया को अदालत की तरफ से बड़ा झटका लगा है।
Manish Sisodia को कोर्ट से डबल झटका
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन, विशेष न्यायाधीस एम. के. नागपाल ने ईडी को सिसोदिया को हिरासत में लेकर 7 दिनों तक पूछताछ की इजाजत दी है। बता दें कि इसके पहले सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और उसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया था। वहीं कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर भी फैसला सुरक्षित रखा है और इस मामले में अब 21 मार्च को सुनवाई होगी।
#WATCH | AAP leader and former Delhi Deputy CM Manish Sisodia being brought out of Rouse Avenue Court in Delhi.
The Court sent him to ED remand till March 17 in excise policy case. pic.twitter.com/l9BdGbPaib
— ANI (@ANI) March 10, 2023
Manish Sisodia पर लगे हैं ये आरोप
ईडी के मुताबिक, कम से कम 292.8 करोड़ रुपए की आपराधिक आय को लेकर मनीष सिसोदिया की संदिग्ध भूमिका जांच के दायरे में है। सिसोदिया पर इल्जाम है कि उन्होंने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश रची और वो रिश्वत के बदले दोषपूर्ण नीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
यह भी पढ़ें… Satish Kaushik Death: “अरुण भैया का कैलेंडर खो गया”, Anil Kapoor की पोस्ट पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
26 फरवरी को हुई थी सिसोदिया की गिरफ्तारी
दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया को 5 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं 6 मार्च को हूई सुनवाई में कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए पूर्व डिप्टी सीएम को न्यायिक हिरासत में भेजा था।