Satish Kaushik last farewell: किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा हैं कि सभी को हंसाने-गुदगुदाने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और डायरेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने मजह 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन की खबर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
लाखों फैंस की आंखों में आंसू छोड़ गए Satish Kaushik
सतीश कौशिक की 8 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल में लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक हमेशा के लिए खामोश हो गए।
फूट-फूट कर रोए Anupam Kher
एक्टर और डायरेक्टर का पार्थिव शरीर अंतिम विदाई के लिए ले जाते समय एम्बुलेंस में सतीश के साथ अभिनेता और उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर मौजूद रहे। इस दुखद घड़ी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनुपम फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रहे हैं। बात दें सतीश और अनुपम की दोस्ती 45 साल पुरानी थी।
View this post on Instagram
कब किया जाएगा अंतिम संस्कार?
सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देने के लिए पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे उनके घर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कौशिक का अंतिम संस्कार 9 मार्च को ही वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। डायरेक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का जमघट उनके घर पहुंच रहा है। वहीं शुरुआती जांच में एक्टर की मौत की वजह कार्डियक अटैक बताई जा रही है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।