Satish Kaushik Death: एक्टर अनिल कपूर ने कौशिक के निधन पर अनिल ने एक भावुक नोट लिखा है। satish| satish kaushik| satish kaushik death reason|

Anil Kapoor Emotional Note on Satish Kaushik Death: हंसते-खिलखिलाते एक दम फिट एंड फाइन एक्टर और फेमस डायरेक्टर सतीश कौशिक के अचानक निधन ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। एक्टर की मौत पर हर किसी की आंखे नम हैं और वो भी क्यों ना सतीश कौशिक की शख्सियत ही कुछ ऐसी थी जो हर किसी को अपना दीवाना बना लेती थी।

Satish Kaushik को नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

Satish Kaushik ने गुरुवार तड़के दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली इस बात की जानकारी जैसे ही उनके जिगरी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर के जरिए दी वैसे ही बॉलीवुड से लेकर फैंस तक के बीच शोक की लहर दौड़ गई हर कोई नम आंखों से कौशिक को श्रद्धांजलि देने लगा।

अनिल कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

सतीश कौशिक एक्टर अनिल कपूर के भी काफी करीब थे। एक्टर के निधन पर अनिल ने एक भावुक नोट लिखा है। अनिल ने अपनी हिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट से सतीश के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने अपने ‘छोटे भाई’ के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा। एक्टर ने लिखा, “इंडस्ट्री के ख्याति प्राप्त लोगों ने अपने हार्डी को खो दिया है…थ्री मस्कटियर्स ने सबसे प्रतिभाशाली, उदार और प्यार करने वाले मस्किटियर को खो दिया है और मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है…बहुत जल्दी चला गया… आई लव यू सतीश।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

“अरुण भैया का कैलेंडर खो गया”

आपको बता दें कि, Anil Kapoor, सतीश कौशिक और Anupam Kher बहुत अच्छे दोस्त हैं। अक्सर ये तीनों साथ में देखे जाते थे कोई भी ओकेजन हो ये तीनों एक्टर एक साथ मिलकर मनाते थे। वहीं अनिल की इस पोस्ट पर फैंस दुख जाहिर करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अरुण भैया का कैलेंडर खो गया है।” एक अन्य फैन ने लिखा, ‘दोस्ती जिंदगी भर की खजांची होती है..किसी को भी इस तरह खोना अपूरणीय है..’

यह भी पढ़ें… Viral Video: आशिक के अरमानों पर मां ने फेरा पानी, छत पर मिलने पहुंचा BF, तभी पीछे से आ गई मां और फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published.