Holi Song: मस्ती को दोगुना करने के लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे गानें जो आपको अपनी धुन पर थिरकने को मजबूर कर देते हैं। holi party| happy holi|

Holi 2023: मस्ती, रंग, टेस्टी डिसेज और गुजिया की मिठास से भरे होली के त्योहार में बिना बॉलीवुड के गाने के कुछ अधूरा सा लगता है। ऐसे में त्योहार पर मस्ती और डांस का मजा दोगुना करने के लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे गानें जो आपको अपनी धुन पर थिरकने को मजबूर कर देते हैं। अगर आप भी Holi Song की लिस्ट ढूंढ रहें हैं तो इन बेस्ट सॉग्स को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करें।

अंग से अंग लगाना

बॉलीवुड का गाना अंग से अंग लगाना पिछले कई सालों से होली का मजा दोगुना करता चला आ रहा है। डर मूवी का ये गाना होली के त्योहार के लिए एकदम सही मूड सेट करता है। इस गाने में शाहरूख खान और सनी देओल के साथ चूही चावला हैं।

लेट्स प्ले होली

वक्त मूवी का लेट्स प्ले होली गाना ऐसा ही कोई होगा (Holi Song) जो होली में ना बजाता हो। अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का ये गाना हर पार्टी में जान फूंक देता है।

लहु मुंह लग गया

संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म ने वैसे तो कई रोमांटिक गाने दिए हैं लेकिन इस मूवी का लहु मुंह लग गया गाना लोगों को काफी पसंद आता है। इस गाने में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

बलम पिचकारी

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी का मोस्ट पॉपुलर गाना बलम पिचकारी होली पर (Holi Song) लोगों को पागल कर देता है। इस गाने के बिना होली की पार्टी अधूरी है। ये गाना होली की हर पार्टी की शान है।

होरी खेले रघुवीरा

हर होली की शान बागबान फिल्म का गाना होरी खेले रघुवीरा अपनी धुन पर हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देता है। इस सॉन्ग में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

रंग बरसे

होली की मस्ती में चार चांद लगाने वाला हिंदी सिनेमा का सबसे बेहतरी गाना रंग बरसे पिछले काफी सालों से होली की पार्टियों में लोगों को अपने धुन पर नचाता चला आ रहा है। ये गाना सिलसिला मूवी का है इसमें बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और एवर ग्रीन एक्ट्रेस रेखा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें… Holi 2023 Tips: होली पर सता रही चेहरे पर जिद्दी रंगों की टेंशन, यहां जानें छुड़ाने का जबरदस्त तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published.