अपने मेकअप आर्ट से दुनियाभर को चौंकाने वाली मेकअप आर्टिस्ट कनाडा के वैंकुवर की रहने वाली Makeup Artist MimiChoi| viral news | ajab-gajab news

Makeup Artist MimiChoi: आपने आज तक एक से बढ़कर एक मेकअप आर्टिस्ट देखें होंगे. लेकिन आज हम आपको ऐसे मेकअप आर्टिस्ट से मिलवाने जा रहे हैं जिसका काम देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इतना ही नहीं उनकी कलाकारी देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है.

mimi choi

अपने मेकअप आर्ट से दुनियाभर को चौंकाने वाली मेकअप आर्टिस्ट कनाडा के वैंकुवर की रहने वाली मिमी चोई है. मिमी ना सिर्फ चेहरे बल्कि, पूरी बॉडी पर ऐसी कलाकारी करती है जो जिसे देखकर एक बार को तो आप भी धोखा खा जाएंगे कि, आखिर ये असली है या नकली. चोई ने एक से बढ़कर एक कलाकारी की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MIMI CHOI (@mimles)

क्यों आप भी रहे गए ना भौचक्के. इसलिए दुनिया मिमी चोई को सिर्फ ‘मेकअप आर्टिस्ट’ (Makeup Artist MimiChoi) नहीं बल्कि इल्यूजन मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जानती है. हाल ही में, जब उन्होंने अपने चेहरे को एक पहेली में बदला तो उनका वीडियो इंटरनेट पर छा गया. बात दें, Mimi को इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MIMI CHOI (@mimles)

चोई भ्रम पैदा करने के लिए अपने चेहरे और शरीर को कैनवास के रूप में इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने राक्षस चेहरे, एक कार्निवल सवारी, एक एक्वेरियम और बहुत कुछ बनाया है, जिसे उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर देखा जा सकता है.

mimi choi

 

यह भी पढ़ें… विटामिन और मिनरल्स से भरपूर अंजीर के फायदे अनेक, इन बीमारियों लिए है वरदान

मिमी चोई अपने चेहरे पर जानवर के चित्र से लेकर सीनरी, फलों की टोकरी और ऐसे ही बहुत सी कलाकरी अपने चेहरे पर करती रहती हैं.

mimi choi

इस पोस्ट में देख सकते हैं कि, मिमी (Makeup Artist MimiChoi) ने अपने चेहरे पर फ्लॉवर पॉट की कलाकारी की है. इसे पहली नजर में देखने पर कोई भी नहीं बता सकता है कि, ये उनका चेहरा है.

mimi choi

दूसरे में आप देख सकते हैं कि, मिमी ने अपने फेस पर गुलाब के साथ कुछ तितिलियां भी बनाई है. उनकी इस तरह की कलाकारी को लोग काफी पसंद करते हैं और यूजर्स उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट्स भी करते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.