BANvsIND Test Match: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके बाएं अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद रोहित ने मुंबई के एक एक्सपर्ट से मुलाकात की है। डॉक्टर ने रोहित शर्मा को अपनी चोट पर ध्यान देने की बात कही है और उन्हें अभी आराम करने के लिए बोला है। ऐसे में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में रोहित शामिल नहीं होंगे।
Indian captain Rohit Sharma will not be available for the first Test against Bangladesh due to left thumb injury. The All-India Senior Selection Committee has named Abhimanyu Easwaran as his replacement for the first Test: BCCI pic.twitter.com/ojUbnVDsEX
— ANI (@ANI) December 11, 2022
आपको बता दें कि, दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच (BANvsIND Test Match) के लिए उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को उनके प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया है।
KL Rahul to lead after Rohit Sharma ruled out of 1st test against Bangladesh
Read @ANI Story | https://t.co/NsBnlGo6q0#KLRahul #RohitSharma #Bangladesh pic.twitter.com/7SIBETzulX
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2022
रविंद्र जडेजा और शमी हुए बाहर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अभी तक अपने कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं इसलिए वह भी टेस्ट सीरीज (BANvsIND Test Match) से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने शमी और जडेजा की जगह पर नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को शामिल किया है। चयन समिति ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट सीरीज (BANvsIND Test Match) के लिए भारत की टीम में शामिल किया है।
बांग्लादेश टेस्ट के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम
The selection committee has also added fast bowler Jaydev Unadkat to India’s squad for the Test series.
More details here – https://t.co/LDfGOYmMkz #BANvIND https://t.co/beOdgO2SYX
— BCCI (@BCCI) December 11, 2022
केएल राहुल (KL Rahul) (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।