Himachal Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में आज यानी शनिवार को विधानसभा चुनाव हो रहे है। यहां 12 नवंबर 2022 की सुबह 8 बजे से 68 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरु हो गई है जोकि शाम 5 बजे तक चलेगी। एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस हिमाचल में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी हुई है वहीं इस बार आम आदमी पार्टी भी पहाड़ों में अपनी किस्मत आजमाने के हिमाचल चुनाव लड़ रही है।
भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
हिमाचल चुनाव (Himachal Assembly Election) में खड़े 412 उम्मीदवारों में से 24 महिलाएं और 388 पुरुष हैं। यहां कुल 55,92,828 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें से 193,106 पहली बार के वोटर हैं। बता दें कि, 80 साल से ऊपर के 121409 मतदाता हैं, जबकि 56,501 अन्य विकलांग हैं। हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: आप मंत्री Rajendra Pal Gautam ने दिया इस्तीफा, हिंदू देवी-देवताओं पर दिए बयान से मचा था बवाल
2017 में बीजेपी ने मारी बाजी
आपको बता दें कि, 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21, सीपीएम और एक निर्दलीय ने दो सीटें जीती थीं। इस बार (Himachal Assembly Election) यानी 2022 में शनिवार को डाले गए मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। जिसके बाद हिमाचल की नई सरकार का ऐलान किया जाएगा।