'माजा मां' के प्रमोशन में जुटी Madhuri Dixit ने| bharat bulletin news| bollywood|

Madhuri Dixit: 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘माजा मां’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं अपनी मूवी के प्रमोशन में जुटी एक्ट्रेस ने फिल्म जगत में हाल ही में हुए बदलावों को लेकर बात की। आईएनएस से बात करते हुए, माधुरी ने बताया कि, पहले के मुकाबले कैसे चीजें आज कहीं अधिक सुव्यवस्थित हैं।

पहले कुछ ही प्रोडक्शन हाउस थे लेकिन अब…

उन्होंने (Madhuri Dixit) बताया कि, “पहले यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films), सुभाष घई (Subhash Ghai) के प्रोडक्शन या राजश्री प्रोडक्शन जैसी कुछ प्रस्तुतियों को छोड़कर हिंदी फिल्म उद्योग बहुत अव्यवस्थित और असंबद्ध था, जो उनके दृष्टिकोण में बहुत व्यवस्थित थे। लेकिन अब फिल्मों में कॉपोर्रेट संस्कृति आने के साथ, चीजें आज कहीं अधिक सुव्यवस्थित हैं।”

यह भी पढ़ें: Richa Chadha wedding: गुड्डू भईया की होने जा रही भोली पंजाबन, इस दिन होगी शादी

राइटिंग में पहले से अब काफी बदलाव हुआ है- Madhuri Dixit

उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म के आधार लेखन को काफी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। “अब हमारे पास अपने साथी कलाकारों के साथ टेबल रीडिंग सत्र हैं, लेकिन ये कुछ ऐसा है जो उस समय 1990 के दशक में अनसुना था। हमें पहले शॉट देने से ठीक पहले डायलॉग मिलते थे।”

यहां रिलीज होगी Madhuri Dixit की ‘माजा मां’

उन्होंने आगे कहा, “हम लेखक के संवाद समाप्त करने का इंतजार करते थे, जो सेट के किसी कोने से कहेंगे, ‘हां मैडम बस 2 मिनट में लिख के देता हूं और आपके संवाद तैयार होंगे।” आपको बता दें कि, माधुरी की अपकमिंग फिल्म ‘माजा मां’ 6 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस फिल्म में एक गुजराती हाउस वाइफ की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.