अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। अक्षय कुमार एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं | Bollywood news, Cannes 2022

मुंबई: कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अक्षय कुमार एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, कहा कि मैं अपने सिनेमा को आगे बढ़ाने को लेकर काफी उत्सुक था, लेकिन मैं अब यह नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अक्षय की पोस्ट सामने आने के बाद से हर कोई उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्राथना कर रहा है।

अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। अक्षय कुमार एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं | Bollywood news, Cannes 2022

 

यह भी पढ़ें: इस वेब सीरीज में Kangana Sharma ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, हॉट सीन्स देख दर्शकों के उड़े होश

 

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहीं ये बात

आपको बता दें कि, एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, ”इंडियन पवेलियन कांस फिल्म फेस्टिवल 2022” में मैं अपने सिनेमा को आगे बढ़ाने को लेकर काफी उत्सुक था, लेकिन मैं अब यह नहीं कर पाउंगा, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं आराम करूंगा। साथ ही उन्होंने अनुराग ठाकुर की टी में को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ढेर सारी बेस्ट विशेज तुम्हें और तुम्हारी टीम को अनुराग ठाकुर। मैं खुद का वहां (कांस फिल्म फेस्टिवल 2022) होना बहुत मिस करूंगा।

कान्स फेस्टिवल कई मायनों में खास

मालूम हो कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए हो। एक्टर पिछले साल अप्रैल महीने में भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। वहीं अगर बात कांस फिल्म फेस्टिवल की तो इस बार का यह फेस्टिवल कई मायनों में भारत के नाम रहेगा। बता दें कि, इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का सम्मान दिया जा रहा है। खबरों की मानें तो इस बार यहां भारतीय कला संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी।

अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। अक्षय कुमार एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं | Bollywood news, Cannes 2022

रेड कार्पेट पर चलने के लिए इन हस्तियों के नाम शामिल

आपको बता दें कि, कान्स फिल्म महोत्सव को 75 साल पूरे हो गया है, और इस बार प्रतिष्ठित फेस्टिवल के ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ में आर माधवन की फिल्म ‘राकेटरी’ को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। मालूम हो कि, ए. आर. रहमान, शेखर कपूर, अक्षय कुमार, रिकी केज कान्स रेड कार्पेट पर चलने वाली हस्तियों में शामिल हैं। लेकिन कोरोना के चलते अक्षय कुमार इस बार इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बता दें कि, कान्स फेस्टिवल का उद्घाटन 17 मई 2022 को किया जाएगा, जिसमें देशभर के सिने जगत की हस्तियां भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रुप में रेड कार्पेट पर चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.