free web series

नई दिल्ली: विश्वव्यापी कोरोना वायरस का असर ना सिर्फ लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ा बल्कि इसका कहर मनोरंजन की दुनियां पर भी बरपा। इसी कड़ी में कोविड-19 के चलते देशभर के सिनेमाहॉल्स को भी बंद करना पड़ गया। जिसके बाद लोगों ने ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर लिया। हालांकि इसके लिए भी आपको पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे प्लेटफॉर्म के बारें में बताने जा रहें हैं, जहां आप बिना एक भी रुपया खर्च किए फिल्म और वेब शो आराम से देख सकते हैं।

यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री में ये 7 वेब सीरीज

जी हां आप ने बिल्कुल सही सुना बिना एक भी पैसा खर्च किए आप फिल्म और वेब सीरीज देख सकते हैं। आपको बता दें कि, एमएक्स प्लेयर (MX Player) एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां पर बिना किसी धनराशि का भुगतान किये फिल्में और वेब सीरीज मुफ्त में देखी जा सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त कॉकटेल है। आइए डालते हैं नजर ऐसी ही कुछ हिट वेब सीरीज पर जिन्हें आप फ्री (Free Web Series) में देख सकते हैं।

आश्रम (Aashram)

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित और बोल्डनेस से भरपूर वेब सीरीज आश्रम एमएक्स प्लेयर पर आप बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज (Free Web Series) में बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज में रहस्य, क्राइम और रोमांच का कॉकटेल है। आपको बता दें कि, इसके दो सीजन आ चुके हैं। तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है।

भौकाल (Bhaukaal)

वेब सीरीज भौकाल एक क्राइम सीरीज है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। आपको बता दें कि, कथित तौर पर आईपीएस नवनीत सिकेरा की लाइफ स्टोरी पर आधारित इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं।

एक थी बेगम (Ek Thi Begum)

एमएक्स प्लेयर पर आने वाली वेब सीरीज एक थी बेगम एक सच्ची घटना पर आधारित क्राइम वेब सीरीज हैं। अब तक इसके दो सीजन आ चुके है और दोनों को ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

रक्तांचल (Raktanchal)

एमएक्स प्लेयर की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक रक्तांचल का नाम भी शामिल हैं। इसकी कहानी पूर्वांचल के दो बाहुबली मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह की आपसी रंजिश पर बेस्ड है। कांति प्रकाश झा और आदित्य धीर की इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन आज यानी 11 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल मुफ्त में रिलीज हो गया है।

मत्स्य कांड (Matsy Kaand)

अजय भुयान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज मत्स्य कांड में रहस्य और रोमांच का भरपूर तड़का है। बता दें कि यह सीरीज साल 2021 में रिलीज हुई थी।

कार्टल (Cartel)

टेलीविजन धारावाहिकों के लिए जानी जानें वाली एकता कपूर की वेब सीरीज कार्टल भी पिछले साल यानी 2021 में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि, इस वेब सीरीज में क्राइम और थ्रिलर का जबरदस्त कॉकटेल है इतना ही नहीं इसको भी मुफ्त में देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.