नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतों (crude oil price) में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच आज यानी 8 फरवरी 2022 को सरकारी तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन के दाम (Petrol Diesel Price) जारी कर दिए हैं। हालांकि महंगाई की मार झेल रही जनता के आज के दिन की शुरुआत राहतभरी खबर से हुई है। आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

कच्चे तेल की कीमत ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि, इंटरनेशनल मॉर्केट (international market) में क्रूड ऑयल की कीमतों (crude oil price) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमतें पिछले 7 सालों का रिकॉर्ड पार कर 93 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। बावजूद इसके पिछले 96 दिनों से बिना किसी बदलाव के घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव अपनी पुरानी कीमत पर बरकार है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का दाम
हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को छोड़कर बाकी के महानगरों समेत और भी कई राज्यों में अब भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) 100 रुपए प्रति लीटर के पार बिक रहा है। आइए डालते हैं एक नजर मुख्य शहरों में तेल की कीमत पर।

दिल्ली – पेट्रोल, 95.41 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 86.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल, 109.98 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 94.14 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल, 101.40 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 91.43 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल, 104. 67 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 89.79 रुपए प्रति लीटर
भोपाल – पेट्रोल, 107.23 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 90.87 रुपए प्रति लीटर
नोएडा – पेट्रोल, 95.51 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 87.01
बेंगलुरु – पेट्रोल, 100.58 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 85.01 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ – पेट्रोल, 95.28 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 86.80 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ – पेट्रोल, 94.23 रुपए प्रति लीटर – डीजल, 80.90 रुपए प्रति लीटर